• पंचानन भवन,तृतीय तल , भोपाल इंडिया ,पिन - 462003
बायोगैस विकास योजना के लिए आवेदन

Sorry!

Please Provide Connection Object Name:Conn
आवेदक का विवरण
पशुओं का विवरण
बैंक ऋण हेतु आवेदन किया है
बैंक का विवरण

मैं घोषणा करता/करती हू कि मेरे यहाँ स्थापित बायोगैस संयंत्र में क्षमतानुसार निर्धारित मात्रा में गोबर पानी का घोल भरुगा/भरुगी।

यदि आपको यह विश्वास हो जाये कि मैं मेरे स्थापित संयंत्र का सही उपयोग नहीं कर पा रहा हू तो आपकी मांग पर मुझे दी गई अनुदान राशी वापस लौटाऊंगा और यदि नहीं लौटा सका तो आपको अधिकार रहेगा कि आप राजस्व बकाया की भांति मुझसे या मेरे उतराधिकारी से वसूली कर सकेंगे।

घोषणा करता/करती हू कि मेरे दुवारा बायोगैस संयंत्र स्थापित करने हेतु सहायता राशी किसी अन्य स्रोत/संस्था से शासकीय अनुदान प्राप्त नहीं किया गया है|मुझे ज्ञात है, कि बायोगैस संयंत्र स्थापित होने के उपरांत तथा बायोगैस संयंत्र से गैस निकलने पर ही अनुदान देय होगा एवं अनुदान राशी का दुरूपयोग प्रमाणित होने पर अनुदान की राशी वापस करनी होगी |

घोषणा करता/करती हू कि मेरे यहाँ बायोगैस संयंत्र स्थापित के सुचारू रूप से चालन एवं रख- रखाव हेतु मुझे जो निर्देश दिये जायेगे उनका में पालन करूँगा/करुँगी एवं यही मेरे दुवारा बायोगैस संयंत्र के संचालन हेतु नियमित गोबार पानी घोल नहीं डाले जाने के कारण संयंत्र अकार्यशील है तो उसकी दुरस्तीकरण पर होने वाले व्यय का वहन मेरे दुवारा किया जावेगा |

संयंत्र को सुचारू रूप से चालने की समस्त जवाबदारी मेरी रहेगी |

1 फोटो
2 भूमि संबंधी प्रमाण - पत्र
3 जाति प्रमाण - पत्र
4 अन्य दस्तावेज

दिशा

 पता

पंचानन भवन,तृतीय तल , भोपाल इंडिया ,पिन - 462003

हम से जुड़ें

पता

पंचानन भवन,तृतीय तल , भोपाल इंडिया ,पिन - 462003

ईमेल

ईमेल : mpagrohobpl@gmail.com